boltBREAKING NEWS

60 मिनट की बारिश में डूबा भिवाड़ी

60 मिनट की बारिश में डूबा भिवाड़ी

भिवाड़ी (अलवर) ।  अलवर के इंडस्ट्रियल शहर भिवाड़ी में शनिवार को हुई एक घंटे की बारिश से हालात बिगड़ गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के बीच कंपनियों की ओर से रीको नाले में पानी छोड़ दिया। जिससे शहर में पानी भर गया। जहां दुपहिया वाहन पानी में डूबकर बंद हो रहे हैं, वहीं सड़कों पर गाड़ियां पानी में डूबती हुई नजर आईं।

पानी भरने से ये हैं हालात
यूआईटी थाने के पास पार्श्व नाथ मॉल के बगल में और सिविल न्यायालय के पास पूरा एरिया पानी में डूब चुका है। सड़कों से पानी नालों में इस कदर जा रहा है, जैसे किसी बड़ी नहर का पानी बह रहा हो, इससे भी बुरे हालात तो भिवाड़ी मोड़ सहित भिवाड़ी बाइपास के हो चुके हैं।